SSO ID Deactivate/Merge करे (Citizen to Govt)

अगर आपके पास १ से अधिक SSO ID है या फिर किसी कारन से आप अपनी SSO ID डिलीट करना चाहते है तो आप वह Deactivate कर सकते है या फिर आपके पास citizen id है तो उसे Employee ID में मर्ज भी कर सकते है।

विषयSSO ID Deactivate/Merge करे
पोर्टलSSO Rajasthan
अधिकृत
वेबसाइट
ssorjasthan.gov.in
Deactivate >>डिलीट कर देना
Merge >>एक आईडी को दूसरे आईडी में विलीन कर देना

राजस्थान SSO ID को Deactivate/Merge करे

सबसे पहले आपको SSO राजस्थान पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है उसके बाद Update Profile इस पेज पर आकर Deactivate Account बटन पर क्लिक करे।

sso राजस्थान पोर्टल आपको पूछेगा आप क्या आप SSO ID Account डिलीट करना चाहते है तो Yes बटन पर क्लिक करिये।

SSO ID Deactivate और Merge करने से पहले Consent को ध्यान से पढ़े और टिक मार्क करले ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करे।

अगर डिलीट करदेने वाली SSOID का डाटा किस अन्य आईडी में स्थानंतरित करना चाहते है तो उस Active Govt. SSO ID को दर्ज करके पासवर्ड दर्ज कर लीजिये और Yes बटन पर क्लिक करे।

आखिर में आपने जो भी विकल्प चुना होगा उस हिसाब से आपका SSO ID Deactivate/Merge हो जायेगा।


2 thoughts on “SSO ID Deactivate/Merge करे (Citizen to Govt)”

Leave a Comment