SSO ID Login, (RajSSO Rajasthan), Registration, Single Sign On ID

SSO ID Rajasthan – SSOID Registration, Login, Forgot SSOID, Forgot Password, Merge Multiple SSOID, Apply for Various Services Online.

अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है तो आपको राजस्थान में सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाये और सेवाओ का लाभ लेने के लिये SSO ID की जरुरत पडेगी। इस SSO ID की मदत से आप राजस्थान में सरकार की सभी सेवाओ का इस्तेमाल कर पायेंगे अगर आपने अभी तक SSO ID नहीं बनाई तो जल्द ही बना लीजिये। Apna Khata Rajasthan और Shala Darpan यह राजस्थान राज्य के अन्य पोर्टल है।

भूली हुई SSO ID जानेनया SSO ID पासवर्ड बनाये
SSO Rajasthan ServicesSSO ID Dactivate/Merge करे

Services Available on the SSO ID Portal

  • Citizen Services (G2C) >>
    • Application
    • Bill Payments
  • My Transactions
  • Application Status
  • My Logs
  • Profile Update
  • Other Services

SSO ID क्या है?

SSSOID का मतलब राजस्थान सिंगल साइन ऑन आईडी है यह भारत के राजस्थान के निवासियों को दी गई एक विशिष्ट डिजिटल पहचान है। यह उन्हें एक ही लॉगिन का उपयोग करके विभिन्न सरकारी सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंचने की अनुमति देता है।

SSO ID के प्रकार

Citizen >>सामान्य नागरिक के लिये
Udyog >>उद्योगपति के लिये
Govt. Employee >>सरकारी कर्मचारियों के लिये

SSO ID Rajasthan रजिस्ट्रेशन करे

SSO ID के लिये रजिस्ट्रेशन करने के लिये आधिकारिक SSO ID Rajasthan के पोर्टल पर जाये यहा पर आपको registration और login ये दो विकल्प दिखेंगे रजिस्ट्रेशन करने के लिये Registration इस विकल्प को चुने।

रजिस्ट्रेशन में आपको ३ विकल्प दिखेंगे Citizen, Udhyog और Govt. Employee इनमे से कोई एक विकल्प चुने अगर आप सामान्य नागरिक है तो Citizen यह विकल्प चुने। बादमे अगर आप राजस्थान के निवासी हो और आपके पास Jan Aadhaar है तो जन आधार यह विकल्प चुने नहीं तो google का विकल्प चुने। (हम यहा Jan Aadhaar यह विकल्प चुन रहे है।)

SSO ID Registration

अब अपनी Jan Aadhaar ID दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे।

अब आपके सामने Jan Aadhaar के सभी सदस्यों की लिस्ट आयेगी इनमे आपको जिस सदस्य की SSO ID बनानी है उस सदस्य को चुनकर Send OTP बटन पर क्लिक करे बादमे आपके Jan Aadhaar रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Verify OTP बटन पर क्लिक करे।

यहा पर आपको SSOID यानि Username बनाना है यूजरनेम बनाने के बाद राइट आइकॉन पर क्लिक करके पासवर्ड बनाये इसके बाद Mobile Number और Email ID दर्ज करके Register बटन पर क्लिक करे।

आखिर में आपकी SSO ID बनकर तैयार हो जायेगी अब आप यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।


SSO ID Login करे

SSO ID रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप यूजरनेम यानि SSOID और पासवर्ड दर्ज करे उसके बाद Captcha कोड डालकर Login करले।

SSO ID Login

Login करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते है उसके लिये अपनी जानकारी दर्ज करे और आखिर में UPDATE बटन पर क्लिक करे।

राजस्थान राज्य में जो भी सर्विसेस है उनका इस्तेमाल करने के लिये Dashboard पर जाये वहा से आप किसी भी विभाग की सेविसेस का इस्तेमाल कर सकते है।


SSO ID क्या है?

SSO ID एक प्रमाणीकरण प्रणाली है जिसका उपयोग राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और पोर्टलों तक Single Sign On पहुंच प्रदान करने के लिए किया जाता है।

SSO ID कैसे बनाये?

SSO ID आप sso.rajasthan.gov.in इस अधिकृत पोर्टल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बना सकते है।