SSO ID Password Forgot – नया पासवर्ड बनाये

क्या आप राजस्थान में इस्तेमाल की जाने वाली SSO ID का पासवर्ड भूल गये है तो कोई बात नहीं आप नया पासवर्ड बनाके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है निचे दी गई सूचनाओ का पालन करके आप आसानी से अपनी SSO ID के लिये नया पासवर्ड बना पायेंगे।

विषयSSO ID के लिये नया पासवर्ड बनाये
पोर्टलSSO Rajasthan
अधिकृत
वेबसाइट
ssorjasthan.gov.in

SSO ID नया पासवर्ड बनाये

अपनी SSO ID के लिये नया पासवर्ड बनाने के लिये sso पोर्टल पर जाकर Login Tab में निचे I Forgot My Password के सामने दिये गए
Click Here बटन पर क्लिक करे।

नया पासवर्ड बनाने के लिये SSOID या फिर Email ID दर्ज करे उसके बाद आपको ३ विकल्प दिये जायेंगे १) Mobile २) Email (Personal) ३) Aadhaar ID/VID इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे आखिर में कॅप्टचा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करे।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Validate OTP बटन पर क्लिक करे आखिर में आपका नया टेम्पररी पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको प्राप्त होगा इसका इस्तेमाल करके आपको sso राजस्थान पोर्टल पर लॉगिन करके नया Password बनाना है।


मोबाइल SMS द्वारा Password प्राप्त करे|

SSO ID पासवर्ड मोबाइल से SMS द्वारा प्राप्त करने के लिये अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 इस मोबाइल पर RJ SSO PASSWORD टाइप करके भेज दीजिये इसके बाद आपके मोबाइल पर टेम्पररी SSO ID Password प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल करके आप SSO राजस्थान पोर्टल पर लॉगिन करके नया पासवर्ड बना लीजिये।

Note –

  • इस सर्विसे का इस्तेमाल करने के लिये जरुरी है की आपने SSO पोर्टल पर 07/09/2018 के बाद एक बार तो लॉगिन किया होना चाहिये।

Leave a Comment