क्या आप अपनी SSOID भूल गये तो कोई बात आप आसानी अपनी SSO ID जान सकते है निचे बताई गयी सुचना ओ का पालन करके आप आसानी से अपनी भूमि हुई SSO ID पता कर सकते है।
विषय | भूली हुई SSOID जाने |
पोर्टल | SSO Rajasthan |
अधिकृत वेबसाइट | sso.rajasthan.gov.in |
भूली हुई SSO ID प्राप्त करे
भूली हुई SSO ID प्राप्त करने के लिये SSO राजस्थान पोर्टल पर जाने के बाद लॉगिन टॅब पर क्लिक करके I Forgot my Digital Identiry (SSOID) के सामने दिये गये Click Here बटन पर क्लिक करे।
अब यहा पर आपको अपनी SSO ID का प्रकार चुनना है आपने SSO ID जिस प्रकार की बनाई है वही विकल्प चुने अगर आप सामान्य नागरिक हो तो Citizen विकल्प चुने।
Citizen >> | सामान्य नागरिक के लिये |
Udyog >> | उद्योगपति के लिये |
Govt. Employee >> | उद्योगपति के लिये |
उदाहरण के लिये हम यहा सिटीजन प्रकार की SSOID जन आधार के माध्यम से खोज रहे है Citizen विकल्प चुनकर Jan Aadhaar विकल्प चुने।
अपनी Jan Aadhaar संख्या दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करे।
आपके स्क्रीनपर दर्ज की गयी Jan Aadhaar ID में शामिल सभी व्यक्तिओ की सूचि आयेगी इसमें आपको जिस व्यक्ति की SSO ID खोजनी है उस सदस्य को चुनकर Send OTP बटन पर क्लिक करे।
आपकी SSOID जिस भी मोबाइल से लिंक है उसपर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करके Verify OTP बटन पर क्लिक करे।
आखिर में आपकी SSO ID यानि Username आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा अब आप इस उपयोग करके लॉगिन कर पायेंगे।
भूली हुई SSO ID मोबाइल SMS द्वारा प्राप्त करे
SSO ID मोबाइल के SMS द्वारा प्राप्त करने के लिये अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 इस मोबाइल पर RJ SSO टाइप करके भेज दीजिये इसके बाद आपके मोबाइल पर SSO ID प्राप्त होगी।
Note –
- इस सर्विसे का इस्तेमाल करने के लिये जरुरी है की आपने SSO पोर्टल पर 07/09/2018 के बाद एक बार तो लॉगिन किया होना चाहिये।
RJ SSO I’d password